Ticker

8/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महबूब का पता


महबूब का पता

  

मुझसे ग़र कोई पूछे मेरे महबूब का पता

कहूँगी रहता है गुलशन की फ़िज़ाओं में

महकाता है फूलों को बसकर हवाओं में

 

मुझसे ग़र कोई पूछे मेरे महबूब का पता

कहूँगी रहता है मेरी ज़ुल्फ़ों की घटाओं में

सहलाता मेरे छालों को बनकर दर्द हवाओं में

 

मुझसे ग़र कोई पूछे मेरे महबूब का पता

कहूँगी रहता है मेरे नैनों की भाषाओँ में

दिखाता है बहार मुझे इन खिज़ाओं में

 

मुझसे ग़र कोई पूछे मेरे महबूब का पता

कहूँगी रहता है इन रुपहली वादियों में

सुनाता है अपनी धड़कनें इन ख़लाओं में

 

मुझसे ग़र कोई पूछे मेरे महबूब का पता

कहूँगी रहता है मेरी इबादतों में दुआओं में

दिखाता है जलवा बनकर ख़ुदा ख़ुदाओं में

 

मुझसे ग़र कोई पूछे मेरे महबूब का पता

कहूँगी रहता है वो मेरी हर वफ़ाओं में

रहता है मेरी मदहोशी में तमन्नाओं में

 

मुझसे ग़र कोई पूछे मेरे महबूब का पता

कहूँगी रहता है मेरी धड़कन की सदाओं में

रहता है मेरे जिस्म-ओ-रूह की गुफ़ाओं में

मुझसे ग़र कोई पूछे मेरे महबूब का पता


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ