Ticker

8/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पतली कमर - हिंदी कविता

 



पतली कमर


खुदा तेरी कैसी खुदाई है

तूने हसीनों की कमर पतली

क्यों बनाई है?

जिन्हें देखकर राह चलते लोग

हो जाते हैं भौंचक्के

और देखते ही देखते चढ़ जाते हैं

उन पर चक्के

मतलब 'एक्सीडेंट' हो जाते हैं

देखने में इतने मशगूल हो जाते हैं

और चक्के के नीचे जाते हैं

इसलिए भईया

बचकर ही रहना इन

पतली कमर हसीनाओं से

वरना

हो जाएँगी तुम्हारी हड्डियाँ चरमरी

बिल्कुल पापड़ की तरह कुरकुरी

और कहते रह जाओगे -

ख़ुदा तेरी कैसी खुदाई है,

तूने हसीनों की कमर पतली

क्यों बनाई है?

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ